झाझा: झाझा रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट सहित सभी दुर्गामंदिर श्रद्धालुओं ने की कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा
Jhajha, Jamui | Sep 22, 2025 झाझा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह 9 बजे से शारदीय नवरात्र की शुरुआत कलश व घट स्थापना के साथ श्रद्धा व उत्साहपूर्वक हुई। झाझा नगर क्षेत्र सहित विभिन्न दुर्गामंदिरों—रेलवे इंडियन इंस्टीच्यूट, बड़ी दुर्गा मंदिर, बारोवारी दुर्गा मंदिर व सार्वजनिक दुर्गामंदिर—में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और विधिविधान से मां शैलपुत्री की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।