बड़वानी: मंडवाड़ा में दो बाइकों की टक्कर, दोनों सवार गंभीर रूप से घायल, अंजड CHC से जिला अस्पताल रेफर
बड़वानी अंजड़ थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों बाइक सवार चालक गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची जननी एंबुलेंस से घायलों को अंजड सिविल अस्पताल लाया गया जहां से प्रायमरी ट्रिटमेंट कर बड़वानी रैफर किया गया है,दरअसल सोमवार रात 10 बजे के दरमियान ग्राम मंडवाड़ा में ुर्घटना घटित हुई है।