बरहरा: बिठेलि धनपत से बड़हरा थाना पुलिस ने छ माह से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायायिक हिरासत
बड़हरा थाना क्षेत्र के बिठेलि धनपत से फरार वारंटी दिनेश मंडल को गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर, न्याययिक हिरासत पुर्णिया भेज दिया।