लूनकरनसर: पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, पंचायती करने पहुंचे तो ससुर से की मारपीट, लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज
पुत्रवधू को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद ससुर पंचायती कर वापस लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। छतरगढ़ थानाक्षेत्र के राणेर निवासी जीतनाथ पुत्र टीकू नाथ ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधू सीमा 15 दिसंबर 2025 को बिना बताए घर से लापता हो गई थी। जिसका पता चला कि उसे जैसा गांव का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था।