नवागढ़: शिवरीनारायण स्थित मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव का आयोजन, मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास गद्दी में विराजित हुए
शिवरीनारायण स्थित मठ मंदिर में गद्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां विजयादशमी के अवसर पर हर साल मठ मंदिर में 'गद्दी महोत्सव' का आयोजन किया जाता है। मठ मंदिर के मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास, गद्दी में विराजित हुए. गद्दी महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मठाधीश से आशीर्वाद प्राप्त किया।