चिड़ावा: मंड्रेला नगरपालिका में शहरी सेवा अभियान का शुभारंभ, कस्बेवासियों ने इसे सराहनीय पहल बताया
नगरपालिका मंड्रेला की ओर से स्वच्छता एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए बुधवार को शहरी सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत कस्बे के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई, फॉगिंग एवं अन्य नगर सुविधा कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। अभियान के शुभारंभ पर मौजूद नगरपालिका कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया।