टंडवा: टंडवा पुलिस ने फरार आरोपी के घर और चौराहों पर इश्तहार चिपकाए
Tandwa, Chatra | Dec 1, 2025 चंद्रमा पुलिस ने सोमवार को दोपहर 3:30 बजे पलामू के मनातू थाना पुलिस के सहयोग से सी एल ए एक्ट के फरार अभियुक्त अमन कुमार भोक्ता पिता योगेश्वर सिंह भोक्ता के मनातू थाना क्षेत्र के घर सहित टंडवा के शहीद चौक और अन्य स्थानो पर इश्तिहार चिपकाए है। इसके साथी आरोपी को न्यायालय अथवा थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बता