बांसडीहSDM अभिषेक प्रियदर्शी में मतदाताओं से अपील करते हुए मंगलवार के दिन कहां की प्रदर्शित सूची मे अपने नामो को जांच कर ले।प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रह सके।और नही कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में बना रहे ।उन्होंने कहा कि नोटिस प्राप्त होता है तो समय सीमा के अंदर दस्तावेज उपलब कराकर सत्यापन में सहयोग करें।