कोटड़ा मांडवा बाखेल बिकरनी जुडा मामेर सहित राम नवमी पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया।बाखेल हनुमान जी मन्दिर, कोटड़ा हनुमान जी मन्दिर सहित क्षेत्र के देवरों में राम नवमी के अवसर पर विषेश सजावट कर आयोजन किया गया।मंदिरों व देवरों में भक्तो ने पूजा अर्चना के साथ ढोल बजाते हुए पुरुषो ने वही महिलाओ ने ज्वारों को सिर पर धारण कर नृत्य कर भक्ती का आनंद लिया।