कडकडाती ठंड में भी सनातन के प्रचार-प्रसार के लिए जगत जननजी मां करणी की 12 कौसी ओरण की दंडवत परिक्रमा करने का माद्दा रखते हैं। शायद यही भक्ति की शक्ति हैं। जी हां, हम मां करणी के अनन्य भक्त एस्ट्रो गुरु कैलाश सोनी की बात कर रहे हैं। हाड कंपाने वाली शीतलहर के बावजूद सोनी अपने साथी मनोज नाइ के साथ विश्व कल्याण, मानव कल्याण, सद्भावना व भाईचारे की मंगल कामना की