नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मंदसौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। ये गिरफ्तारियां न सिर्फ मंदसौर जिले बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से की गई हैं।