राजापुर: रैपुरा के रामाकोल सीताकुंड आश्रम के पुजारी ने दबंग पर आश्रम से भगाने का आरोप लगाया, शिकायत लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय
रैपुरा के रामाकोल सीताकुंड आश्रम के पुजारी त्यागी फक्कड़ दास ने दबंग शंकर दादा पर उसे आश्रम से भगाने का आरोप लगाया है। और आज मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित पुजारी ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से आश्रम में रहकर पूजा पाठ करता है। पर दबंग शंकर दादा द्वारा उसे आश्रम में नहीं रहने दिया जा रहा है।