जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा शनिवार को विकास खंड के 2 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में विकास खंड के कुल 424 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 344 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। चयन परीक्षा का समय ढाई घंटे का था,जो कि सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक ढाई घंटे की परीक्षा दी। परीक्षा ORM सीट हुई।