बल्लबगढ़: मोहना एलिवेटेड पुल पर गर्डर रखने का कार्य शुरू, 85 गांवों के लोगों को होगा फायदा
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं० मूलचंद शर्मा ने कहा कि मोहना रोड पर बन रहा यह एलिवेटेड पुल उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो आने वाले कुछ महीनों में बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं जेवर एयरपोर्ट जाने का मार्ग भी अधिक सुगम होगा।85 गांवों को भी इस पुल का लाभ मिलेगा।