जौरा: जौरा ग्राम बघेल में श्रीमद् भागवत कथा में हुआ साधुओं का संगम, सैकड़ों साधु पहुंचे
Joura, Morena | Jun 4, 2025 जौरा ग्राम बघेल में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में हुआ साधुओं का संगम सैकड़ो की संख्या में साधु पहुंचे। जानकारी के अनुसार बता दे कि यह संगम भंडारे से एक दिन पूर्व किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में साधु पहुंचे और साधुओं को भोजन करा कर 21 आइटम साधुओं को भेंट किए गए हैं जिसमें वस्त्र से लेकर साधुओं को देनिक उपयोग किए जाने वाली पूर्ण सामग्री है।