केवलारी: नगर केवलारी क्षेत्र में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की
Keolari, Seoni | Oct 23, 2025 नगर केवलारी क्षेत्र में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकार, लंबी उम्र और खुशहाली की कामनाएं की  भाई दूज का यह त्यौहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है जो भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करता है । इस रिश्ते में आई दूरियों और दरारे को कम करने का विशेष अवसर होता है। इस दिन बहने अपने भाईयो को तिलक लगाकर लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। यह दिन केवल एक परंपरा न