महेशपुर: महेशपुर में आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक हुई, समाज सुधार पर हुई चर्चा
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में गुरुवार 3 बजे करीब आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक संथाल परगना जोनल संयोजक सनातन हेंब्रम के नेतृत्व में की गई. बैठक में मुख्य अतिथि दिशोम परगना सोनाराम सोरेन व केंद्रीय संयोजक लक्खी नारायण किस्कु मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आदिवासी समाज में सुधार को लेकर चर्चा की गई.