इचाक: इचाक में अवैध शराब भट्टियों पर छापेमारी, 1600 किलो जावा महुआ नष्ट
दुर्गा पूजा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में इचाक थाना क्षेत्र के मड़प्पा और सायल जंगल में अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी की गई।कार्रवाई में 1600 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और 20 लीटर चू लाई शराब जप्त हुई। अभियुक्त फरार हो गए,जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।