नजीबाबाद: नजीबाबाद में श्री रामलीला मंडल द्वारा मेघनाद वध और सुलोचना सती की लीला का हुआ मंचन
श्री रामलीला मंडल नजीबाबाद द्वारा रामलीला मंच पर श्री राम जानकी कला परिषद के कलाकारों द्वारा 1 अक्टूबर व 2 अक्टूबर की बीती रात्रि 2:00मेघनाद वध और सुलोचना सती की लीला का मंचन किया गया ।संजीवनी बूटी के द्वारा लक्ष्मण जी की मुर्छा समाप्त हुई और लक्ष्मण जी भगवान राम से आज्ञा लेकर युद्ध में पहुंचे जहां पर मेघनाद के साथ उनका घमासान युद्ध हुआ ।