फतेहाबाद: भट्टू से फतेहाबाद आ रही बस कंडक्टर की दादागिरी, पैसे लेने के बाद भी सवारी को नहीं दिया टिकट
भट्टू से फतेहाबाद आ रही रोडवेज बस के कंडक्टर ने सवारी से पैसे लेने के बाद भी टिकट नहीं दी। जब सवारी ने कंडक्टर से टिकट मांगी तो वह दादागिरी दिखाने लगा और यहां तक भी कह डाला की जो बिगड़ना है बिगाड़ ले। जिसकी वीडियो पूरी जमकर वायरस हो रही है वीडियो आज रविवार की सामने आई है जिसमें सवारी राकेश कुमार भट्टू से आ रही बस में चढ़ गया। जिसे गांव ढिंगसरा मे उतरना था।