पूर्णागिरि: फायर स्टेशन टनकपुर ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन में पेड़ गिरने से फंसे बच्चों को सकुशल निकाला
कैनाल रोड, बनबसा क्षेत्र में आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक विशालकाय पेड़ कई घरों की छप्परों पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन टनकपुर की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची।जांच में पता चला कि पेड़ गिरने से राम अवतार कश्यप के रसोई घर और टिन की छप्पर, रामपाल के छप्पर का टिन, तथा अरविंद कश्यप के लकड़ी और टिन के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया