सोमवार शाम 5 बजे दर्जनों किसानों ने SDM को ज्ञापन सौपकर विद्युत आपूर्ती की समस्या से अवगत कराया, बताया कि लगभग 15 गांव के किसानों को पहले खिमलासा फीडर से सप्लाई दी जाती थी लेकिन वोल्टेज क़ी समस्या के कारण जगदीशपुरा फीडर से जोड़ दिया जिससे वोल्टेज की समस्या कुछ ठीक हो गई लेकिन अब सप्लाई केवल रात में दी जाती हैं ठण्ड में सिंचाई नहीं होती, समय बदलने की मांग की है