अल्मोड़ा: अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी, नगर में प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी
Almora, Almora | Sep 15, 2025 अल्मोड़ा टैक्सी मालिक सेवा समिति ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को नगर में प्रेस वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यूनियन सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से तीन सूत्रीय मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।