एकंगरसराय: एकंगसराय में तेज हवा-बारिश से धान की फसल गिरी, हजारों एकड़ में नुकसान, आलू बुवाई भी प्रभावित
नालंदा जिला के एकंगसराय प्रखंड में इन दोनों हो रहे हवाओं और लगातार बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है, हजारों एकड़ में लगी धान की पकी हुई फसल खेतों में गिर गई है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।