सेन्हा: लोहरदगा: वन विभाग ने नंदलाल फार्म के पास ₹50 हजार की अवैध शीशम लदी गाड़ी पकड़ी
अवैध इमारती लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए लोहरदगा वन विभाग ने शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदलाल फार्म के समीप कल्हेपाट - इचरी पथ से बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर वाले एक वाहन को जप्त किया। वाहन में 6 पीस शीशम बोटा लदी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई गई है।