धरियावद: पारसोला भूंगाभट्ट माइंस के पास बस नाले में गिरी, खजूर के पेड़ से बड़ा हादसा टला
उपखण्ड पारसोला में भूंगाभट्ट माइंस के पास एक निजी बस सवारियों से भरी नाले में जा गिरी। गनीमत यह रही कि खजूर के पेड़ से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। प्रतापगढ़ से सागवाड़ा जा रही निजी बस माइंस पर ब्लास्टिंग कार्य के दौरान अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी। बताया जा रहा कि माइंस पर ब्लास्टिंग के चलते बस रुकी थी।