निज़ामाबाद: तहबरपुर ब्लॉक परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक परिसर में आज सोमवार को दोपहर दो बजे भाजपा कार्यकर्ताओं कि बैठक आशुतोष राय उर्फ पंकज राय कि अध्यक्षता किया गया है ।जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी शक्ति केंद्र संयोजकों मंडल पदाधिकारियों एव वरिष्ठ कार्यताओं कि उपस्थित में पार्टी द्वारा पंचायत चुनावों में कार्यकर्ताओ चर्चा हुई।