मेरठ: शाहपीर गेट क्षेत्र से एक परिवार का पालतू तोता लापता, वीडियो वायरल कर जनता से मदद की गुहार, ₹5000 इनाम का ऐलान
Meerut, Meerut | Oct 7, 2025 मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट इलाके में रहने वाले एक परिवार का पालतू तोता “किट्टू” दस दिन पहले लापता हो गया। परिवार ने तोते की तलाश में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जनता से मदद की अपील की है।