जालौर: जालोर में बालिकाओं के पैर धोकर किया पूजन, भेंट पूजा लेकर किया सम्मान, बोले- बालिका के प्रति सभी के मन में हो सम्मान
Jalor, Jalor | Sep 28, 2025 शहर के शांति नाथ बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में रविवार शाम 4 बजे को स्कूल समिति के द्वारा कन्या पूजन किया गया। इस दौरान भामाशाह ने बालिकाओं के पैर धोकर तिलक लगाकर पूजा की और भेट पूजा देकर सम्मान किया।