अशोक नगर: पुराना बाजार सहित कई स्थानों पर रविवार को 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी
अशोकनगर शहर के मेन बाजार फीडर स्थानीय क्षेत्र से रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी जिससे पुराना बाजार, माधव भवन, मोती मौहल्ला. पुराना थाना एवं आस पास का स्थानीय क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विद्युत प्रदाय बंद या चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढाया जा सकता है।