कोटगढ़: ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में नन्हे विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम का आयोजन
Kotgarh, Shimla | May 23, 2025 कुमारसेन उपमंडल के तहत ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में आज शुक्रवार करीब 11:00 देने नव आगंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रमेश वर्मा वतोर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।उन्होंने नव आगंतुक नन्हे विद्यार्थियों का स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन का इस आयोजन को करने के लिए आभार जताया।