कटनी नगर: अनोखी परंपरा, महाकाली का विसर्जन जुलूस निकाला गया, दीपावली पर हुई थी स्थापना, 8वें दिन हुआ विसर्जन
कटनी में एक अनोखी परंपरा देखने मिली जहां दीपावली पर्व के अवसर पर मां महाकाली की स्थापना कटनी शहर के अल्फर्ट गंज क्षेत्र में की गई थी और दीपावली के आठवें दिन आज सोमवार रात 10:20 पर महाकाली का विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए यह परंपरागत विगत 3 वर्षों से निभाई जा रही है कटनी शहर में दशहरा पर्व की तरह आज नजारा देखने मिला।