दीगोद: नवनेरा एबरा बैराज बांध से 2 गेट खोलकर 21154 क्यूसेक पानी की निकासी, काली सिंध नदी से दूर रहने की अपील
Digod, Kota | Nov 10, 2025 जिले के नवनेरा एबरा डेम से जल संसाधन विभाग ने सोमवार शाम 4 बजे 21154 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। नवनेरा एबरा डेम के अधिशासी अभियंता मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देश व किसानों की मांग के आधार पर डेम का जल स्तर कम करना प्रस्तावित था इसके चलते आज से पानी की निकासी 2 गेट खोलकर की जा रही है।शर्मा ने नदी के आसपास के गांवों से