छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा: भारी बारिश में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूम दबे, अस्पताल में इलाज जारी
छिंदवाड़ा जिले के चौरई तहसील अंतर्गत ग्राम बाका नगनपुर में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान एक मकान की दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूम मलबे के नीचे दब गए।स्थानीय लोगों और जेसीबी चालक की मदद से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया।