बागीदौरा: वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में जैन समाज द्वारा संगीतमय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान व महाआरती का आयोजन किया गया
वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में आज रविवार सुबह 11बजे संगीतमय शांतिनाथ महामंडल विधान में जैन समाज के लोगों ने बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों पर झूमते नाचते गाते आनंद उठाया वहीं पुरुष व महिला बच्चों द्वारा नाचते आनंद उठाया श्री जी को मस्तक पर उठाकर पाडु्कशीला पर विराजमान किया उसके बाद श्री जी अभिषेक किया और पूजा पाठ अघ चढ़ाए गए सभी ने बड़े भक्ति भाव से गुर्जर चना के