इचाक: महा सप्तमी को लेकर निकाली गई जल यात्रा
महा सप्तमी को लेकर जल यात्रा निकाली गई इचाक हजारीबाग प्रखंड के डुमरान गांव में शारदीय नवरात्र के महा सप्तमी के दिन सोमवार को नव कन्या एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा पूजा पंडाल से निकालकर बेल पूजन के पास पहुंची जहां पुरोहितों द्वारा बेल पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया तत्पश्चात यात्रा छठ तलाव है।