हज़ारीबाग: वेल्स ग्राउंड में फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिली सौगात
विधायक प्रदीप प्रसाद ने वेल्स ग्राउंड (स्व. संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम) में 14,99,500 रुपये की लागत से बने फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और बेहतर वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में नन्हे खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।