अनूपपुर: अमरकंटक तिराहे पर सड़क दुर्घटना, युवक गंभीर रूप से घायल
बुधवार शाम करीब 7 बजे अमरकंटक तिराहे के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, अनूपपुर से जैतहरी की ओर जा रहे शिवम चौधरी अपनी दोपहिया वाहन पर थे, तभी चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। हादसे में शिवम चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।