सागर नगर: जवारे विसर्जन में शामिल हुए भक्त, कृष्णगंज वार्ड से चकराघाट तक नृत्य और झांकियों के साथ यात्रा निकाली
दुर्गा अष्टमी पर कृष्णगंज वार्ड स्थित श्री सिद्ध क्षेत्र प्राचीन बीजासेन देवी मंदिर से मंगलवार की शाम 7 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती का आयोजन किया गया, वहीं भक्तों द्वारा धूम धाम से चकराघाट पहुंच कर जवारे विसर्जित किए गए इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया और भक्ति में डूबे नजर आए।साथ ही बुधवार को पंडाल में हवन कार्यक्रम भी होगा...