सोहागपुर: खाटू श्याम जनमोत्सव पर नगर स्टेशन रोड स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
खाटू श्याम जी के जनमोत्सव के अवसर पर शनिवार की शाम 4 बजे लगभग स्टेशन रोड स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भजन-कीर्तन के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद वितरण हुआ।