आष्टा: आष्टा में एक घंटे की तेज बारिश, शाम को बदला मौसम, खड़ी फसलों को नुकसान
Ashta, Sehore | Sep 27, 2025 आष्टा में आज शनिवार शाम करीब 6:00 बजे अचानक मौसम बदल गया लगभग 1 घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया इस बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।