महनार: जगदीश नगर चमरहरा में ई० रबिंद्र सिंह के आवास पर एक महत्वपूर्ण चुनावी बैठक का आयोजन
महनार प्रखंड के जगदीश नगर चमरहरा में ई० रबिंद्र सिंह के आवास एक महत्वपूर्ण चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महनार विधानसभा की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, जनता के मुद्दों और आगामी चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा हुई।बैठक में विशेष रूप से टीम रबिंद्र का विस्तार किया गया और महनार विधानसभा के हर पंचायत में टीम ० रबिंद्र पंचायत प्रभारी नियुक्त किए गए।