आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने की दिशा में जनपद चंदौली से गुरुवार दोपहर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 31 स्वयंसेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ मुख्यालय लखनऊ रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया, डीएम ने बताया आपदा को लेकर यह महत्वपूर्ण कदम है।