भोले बाबा का भक्त, 'बाबा बचा लेगा' बोलकर शराबी युवक ने पिया जहर, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में किया तांडव
भोले बाबा का भक्त हूं बाबा बचा लेगा बोलकर शराबी युवक ने पिया जहर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में किया तांडव चकरभाठा का मामला बुधवार की शाम 7:00 के करीब मेन रोड चकरभाठा में पेट्रोल पंप के सामने दाधा पारा जाने वाली सड़क किनारे एक शराबी यूवक उत्पात मचाते दिखा जिसे उसके साथी और मां के द्वार अस्पताल जाने की समझाइश देते रहे लिकिन शराब के बाद कीटनाशक का सेवन किया