छौड़ाही: नारायणपीपर गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत
मंगलवार को लगभग 1:00 दिन में नारायणपीपर गांव में एक महिला जो गोईठा उठा रही थी तभी अचानक सांप ने उसके हाथ पैर काट लिया। जिस कारण से उनके पति राम नंदन पासवान पत्नी देसिंदरी देवी को भगत के यहां झार फुक करवाया सुधार हुआ, उसके बाद सर घूमने लगा जल्दबाजी में छौराही अस्पताल आने के क्रम में ही उनके रास्ते में ही मौत हो गई। जब तक अस्पताल पहुंचा उनकी मौत हो चुकी थी।वही