मुरलीगंज: दीनापट्टी परडिया गांव में रानी देवी और उनके देवर शंकर कुमार को ससुर व सास ने मारपीट कर किया जख्मी
मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दिन पट्टी पररिया गांव वार्ड नंबर 2 में 14 सितंबर को 2:00 बजे दिन में रानी देवी एवं उनके देवर शंकर कुमार को रानी देवी के ससुर एवं उनकी मां ने मारपीट कर गंभीर रूप से किया जख्मी मौके पर हुई बेहोश परिजन दोनों जख्मी को मधेपुरा शहर अस्पताल में कराया भर्ती अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर मिथिलेश कुमार के द्वारा की गई चिकित्सा