पन्ना जिले में चाय पीना पड़ा महंगा, चाय में छिपकली गिरने से परिवार के चार सदस्य बीमार
चाय के शौकीनों के लिए यह खबर हैरान करने वाली है। पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, रामनरेश यादव और उनकी तीन बेटियां बचाय पी रहे थे। कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने और उल्टियां होने लगी। जब चाय के बर्तन को देखा गया तो होश उड़ गए।