ग्वालियर गिर्द: तारागंज में युवक का रास्ता रोक तीन लोगों ने की मारपीट
युवक का रास्ता रोककर तीन लोगों ने की मारपीट, तारागंज की घटना ग्वालियर में मैगी खरीदने दुकान पर जा रहे युवक का रास्ता रोककर तीन लोगों ने पैसे मांगे नहीं देने पर युवक पर गाड़ी चढ़ाई और फिर मारपीट कर दी, जनकगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है 25 साल का सागर मैगी खरीदने जा रहा था।