मंडी: मंडी में 40 आवारा कुत्तों का टीकाकरण, एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई गई, 27 नर और 13 मादा कुत्ते शामिल
Mandi, Mandi | Nov 20, 2025 मण्डी शहर में आवारा कुत्तों के लिए एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने हेल्पिंग हैंड क्लब फॉर एनिमल्स और पशुपालन विभाग के सहयोग से 40 आवारा कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया।इस अभियान के तहत कुल 40 कुत्तों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 27 नर और 13 मादा कुत्ते शामिल थे।