मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजी मध्य विद्यालय के समीप रविवार सुबह करीब 11 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा व भांजे को कुचल दिया। हादसे में वैशाली जिले के महुआ थाने के लागूराव रानीपोखर निवासी केदार पासवान के 40 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार की मौत हो गई, जबकि भांजा बाजी निवासी बालेश्वर पासवान का पुत्र संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।